ग्वालियरः पंगत में युवकों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तलाश में पुलिस 

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियरः पंगत में युवकों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तलाश में पुलिस 

देव श्रीमाली, Gwalior. चम्बल और ग्वालियर अंचल में बंदूक प्रेम किसी से छुपा नही है। बंदूक से शान बघारना भी अंचल के लोगों की आदत का हिस्सा है। हर्ष फायर अभी तक सैकड़ो लोगो की जान ले चुके है। लेकिन लोग मानने को तैयार ही नही है। बीते रोज फिर एक वीडियो फिर वायरल हुआ है। जिसमें कुछ युवक एक शादी समारोह में अंधाधुंध हवाई फायर करते नजर आ रहे है। इस वीडियो में पांच युवक एक भीड़ भरे विवाह समारोह में पंगत के बीच बंदूकों से जमकर फायरिंग कर रहे हैं। फायरिंग के चलते खाने के वहां दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। 



ठाठीपुर इलाके का है वीडियो



जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो ठाठीपुर इलाके का है। जहां पर लोग शादी में खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि उसकी जांच की जा रही है। फायरिंग करने वालों की शिनाख्त होते ही इनको गिरफ्तार कर इनके हथियार जब्त किए जाएंगे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। 


बंदूक gun ग्वालियर न्यूज वीडिय वायरल पंगत Pangat मध्यप्रदेश न्यूज Gwalior News Madhya Pradesh News firing video viral फायरिंग